Duniya ka sabse bada Nasha kon sa hai ? दुनिया का सबसे बड़ा नशा कौन सा है

 दुनिया का सबसे बड़ा नशा कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा नशा जानने से पहले यह जान लेते हैं की नशा होता क्या है? मनुष्य ने अपने अनुसार नशे की अलग ही परिभाषा बनाई है जैसे- 

कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ जैसे शराब,नशीली दवाएं का सेवन करने को ही सुख मानते हैं। नशा मस्तिष्क को इस तरह से बदल देता है कि इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है, यहाँ तक कि उन लोगों के लिए भी जो इसे छोड़ना चाहते हैं।

फिर इनका समाधान क्या हो सकता हैं?💁

नशीले पदार्थों या दवाईयों को इंसान अपनी इच्छाशक्ति से तो छोड़ भी सकता हैं परंतु जिन लोगों को क्रोध, लोभ, अहंकार का नशा हैं उनका इलाज क्या है और क्या आपको पता है एक नशा इनसे भी बड़ा हैं जो सबसे नशीला है लेकिन वह नशा हर किसी को नहीं मिलता।

उस प्रभु, परमात्मा जिसके कही नाम हैं कोई राम नाम , कोई अल्लाह, कोई राधेकृष्ण ,कोई वाहेगुरु आदि नाम हैं और वहीं इंसान सिमरन करते हैं जिन्हें सबसे अधिक नशा चाहिए जो है प्रभु-भक्ति


अगर इंसान को नशा करना है तो भक्ति का नशा करे, जिसको यह नशा लगता है वह दिन रात मस्त रहता हैं। वह किसी के बारे (वस्तु या व्यक्ति) में बुरा ना सोच सकता न ही कर सकता क्योंकि भक्ति के नशे में उस अकाल पुरख/ परमात्मा से जुड़ा रहता हैं।

इसलिए हमें गुरुओं की बाणी, धर्म उपदेशों का अपनी जीवन में उपयोग लाना  चाहिए जिससे हम सबका मानसिक विकास हो सके जो कलयुग में बहुत जरूरी हैं

🙏

Read More:

👉SIKH DHARM MEIN MASS KHANA CHAHIYE YA NHI? सिख धर्म में मांस खाना चाहिए या नहीं
👉APNE PANCH VIKARO SE KAISE JEETA JAYE?
👉सिख धर्म के गुरुओ का कब, कहाँ प्रकाश (जन्म ) हुआ और कितने वर्ष गुरु पद पर रहे ?
👉Rehat Maryada Mein Sikh ka meaning? सिख की क्या परिभाषा है?







Post a Comment

0 Comments