👉 ज़िंदगी में दुख का कारण क्या हैं ?
ज़िंदगी में दुख का मुख्य कारण हम खुद ही होते हैं । जब हम अपने जिंदगी में इच्छाओं, आवश्यकताओं को परिवार या संसार से ऊपर रखते हैं, दूसरे लोगों की तरक्की और मेहनत से जलते हैं तब दुख का अनुभव होता है ।
गुरुओं का उपदेश है की उस परमात्मा को छोड़कर जब हम अपना मन सांसारिक चीजों जैसे गाड़ी, मकान, बिजनेस इन सब में लगाते हैं और किसी कारणवश इन में कुछ नुकसान होता है तो हमें दुख का अनुभव होता है।
हम इंसान भूल जाते हैं की ये सब चीजे स्थायी नही हैं । इंसान को सबसे बड़ा रोग यही लगा हैं की उसे मरना भूल गया हैं वह इस दुनिया में सदा के लिए नही आया।फिर भी वह दूसरों से ईर्ष्या , जलन, काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार में फसा रहता हैं
दुख को दूर करने का एक ही उपाय हैं जोकि इस वीडियो में बताया गया हैं की दुखो का कारण क्या हैं और हमे भगवान से क्या मांगना हैं जिस से दुख दूर रहे।
इसलिए गुरुओं ने समझाया है कि हमें उस परमात्मा के साथ स्नेह करना चाहिए जो अनंत है और अपने अंदर ही उसे परमात्मा की खोज करनी चाहिए और सच एवं स्नेह के मार्ग पर चलेंगे तो हम इस दुखों से दूर रह सकते हैं।
0 Comments